HindiNationalNewsPolitics

कांग्रेस ने सदैव तुष्टीकरण की राजनीति कीः अनुराग ठाकुर

शिमला 21 मई : केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि जिन लोगों ने अपनी पूरी उम्र नफरत के अलावा देश को कुछ नहीं दिया, भाई-भतीजावाद और देश को ‘बांटो और राज करो’ की रणनीति पर चलाने वाले लोगों के मुंह से मोहब्बत की बात शोभा नहीं देती।

श्री ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस ने सदैव तुष्टीकरण की राजनीति की है और उस के बल पर ही वोट लिया है। भ्रष्टाचार में डूबी कांग्रेस आज भी लोगों के बीच कोई बड़ी बात लेकर नहीं जा पाती है। देश पर 60- 65 वर्षों तक राज करने के बाद भी वे आज रेवड़ीयों की बात करते हैं। वर्ष 2019 के आम चुनावों से पहले भी कांग्रेस कुछ राज्यों में जीती थी पर 2019 में क्या हुआ वह आप सब ने देखा है।

श्री ठाकुर ने कहा,“ ‘मोदी है तो मुमकिन है’ यह बात आज हर देशवासी महसूस करता है। अगर 9 वर्षों में हम इतना आगे पहुंच सकते हैं तो सोचिए अगले 5 वर्षों में देश और हिमाचल कहां तक जा सकता है।” उन्होंने कहा,“अगले दो वर्षों में हम दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने वाले हैं तो सोचिए पांच वर्षों बाद क्या होगा।”

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मोदी सरकार के नौ वर्ष आने वाले 30 मई को पूरे होने वाले हैं। इसके लिए भारतीय जनता पार्टी जनसंपर्क के द्वारा जन समर्थन जुटा रही है। अगले एक माह में होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी अध्यक्ष सभी कार्यकर्ताओं को देंगे। उना से विधायक सतपाल सत्ती जी पिछले नौ वर्षों से प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष रहे। इनका भी मार्गदर्शन हमें मिलता रहेगा। हमारे नए संगठन मंत्री सिद्धार्थन जी का भी आज पहली बार उना आगमन हुआ है। हम उनका भी स्वागत और अभिनंदन करते हैं।

श्री ठाकुर ने अपने संबोधन में क्षेत्र में किए गए विकास कार्याें को सभा में लोगों के समक्ष रखते हुए केंद्रीय मंत्री, जो हिमाचल के हमीरपुर से सांसद भी हैं, ने कहा, ‘‘किरतपुर से सुंदरनगर 87 किलोमीटर सड़क है जो 57 किलोमीटर रह जाएगी। अभी जहां इसे पूरा करने में 3 घंटे 35 मिनट के आसपास समय लगता है वो कुछ हीं दिनों में मात्र 40 मिनट में पूरा किया जा सकेगा। इसमें कुल मिलाकर 14 टनल बनेंगे। किरतपुर से मनाली जाने में सात घंटे लग जाते थे अब ज्यादा से ज्यादा तीन घंटे लगेंगे। जालंधर से आने वाली सड़क को दुगना चैड़ा कराने का ठेका दिया जा चुका है। हमीरपुर- धरमपुर- मंडी के लिए 1200 करोड़ की लागत से दोगुनी चैड़ी सड़क बन रही है। हमीरपुर से बिलासपुर तक की 300 करोड़ में चैड़ी सड़क पहले ही बन चुकी है। अब मटौर से लेकर हमीरपुर- बिलासपुर- शिमला तक जो 200 किलोमीटर से ज्यादा की सड़क है वह 180 किलोमीटर के आसपास रह जाएगी। इसने लगभग 40 किलोमीटर की कमी आने से आज शिमला से धर्मशाला पहुंचने में जो छह घंटे का समय लगता है वह मात्र तीन घंटे रह जाएगा।

सं.संजय

वार्ता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *