HindiNationalNewsPolitics

कांग्रेस ने की मुफ्त बिजली योजना और ‘महंगाई मुक्ति योजना’ की घोषणा

नयी दिल्ली, 16 जनवरी : कांग्रेस ने गुरुवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर दो गारंटियों की घोषणा की, जिनमें पहली गारंटी ‘मुफ्त बिजली योजना’ और दूसरी गारंटी ‘महंगाई मुक्ति योजना’ है।

कांग्रेस ने मुफ्त बिजली योजना के तहत दिल्लीवासियों को 300 यूनिट बिजली मुफ्त में देने का वादा किया है। वहीं, महंगाई मुक्ति योजना के तहत 500 रुपये में गैस सिलेंडर और राशन किट मुफ्त, जिसमें पांच किलोग्राम चावल, दो किलोग्राम चीनी, एक लीटर तेल, छह किलोग्राम दाल और 250 ग्राम चाय पत्ती मुफ्त में देने का वादा किया है।

इन दोनों योजनाओं की घोषणा दिल्ली प्रदेश कांग्रेस समिति के कार्यालय राजीव भवन में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए. रेवन्त रेड्डी ने की। इस मौके पर दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष देवेन्द्र यादव, दिल्ली कांग्रेस के प्रभारी काजी निजामुद्दीन, तेलंगाना के मंत्री पी. श्रीनिवास रेड्डी, तेलंगाना से सांसद मल्लू रवि और रघुवीर रेड्डी मौजूद थे। इसके साथ ही अखिल भारतीय कांग्रेस समिति के सचिव दानिश अबरार और सम्पत कुमार, पूर्व मंत्री डॉ. नरेन्द्र नाथ, श्री अभय दुबे, श्रीमती आस्मा तस्लीम और श्रीमती रश्मि मिगलानी मौजूद थीं।

इस अवसर पर श्री रेड्डी ने कहा, “ तेलंगाना में हमने शराब घोटाले के छोटे पार्टनर को हराकर वापस भेज दिया और दिल्ली में शराब घोटाले के सरगना को हराकर दिल्ली की जनता को भ्रष्टाचार, कुशासन से राहत दिलायेंगे। ”

श्री रेड्डी ने कहा कि हमने तेलांगना में सरकार बनाने के 13 महीनों में जनता से की गयी पांच गारंटियों को पूरा करने की कोशिश की। हमने तेलंगाना में पहले ही वर्ष में 21 हजार करोड़ रुपये किसानों का कर्ज माफ किया, जो कि दो लाख रुपये तक किसानों के माफ करने का वादा किया था। ”

उन्होंने कहा, “ बेरोजगारी की समस्या से राहत देकर 55143 युवाओं को सरकार में नौकरी दी है। अब तक 1.20 करोड़ महिलाओं को मुफ्त बस यात्रा के तहत 4000 करोड़ रुपये खर्च किये हैं, 50 लाख परिवारों को 500 रुपये में गैस सिलेंडर दिया है, 50 लाख परिवारों को 200 यूनिट बिजली मुफ्त दी है। ”

उन्होंने कहा, “ कांग्रेस जो वादे करती है, उसे पूरा करती है। मैं दिल्ली की जनता को भरोसा दिलाता हूं कि दिल्ली में पांच फरवरी को कांग्रेस को वोट देकर चुने, कांग्रेस दिल्ली की जनता की जरुरतों को पूरा करेगी। ”

उन्होंने कहा कि लोगों ने चांद और पेरिस के ख्वाब दिखाते है, लेकिन हकीकत में दिल्ली वाले आंसू बहाते हैं। उन्होंने कहा कि तीन बार श्री नरेन्द्र मोदी जीते, तीन बार श्री अरविंद केजरीवाल जीते और तीन बार शीला दीक्षित जीती थीं, तुलना कीजिएगा, तो अंतर साफ दिखाई देता है। उन्होंने कहा, “श्री मोदी और श्री केजरीवाल ने जनता से किया कोई वादा पूरा नहीं किया, जबकि श्रीमती दीक्षित ने दिल्ली की जनता से किया हर वादा पूरा किया। श्री मोदी चांद पर ले जाने की बात करते हैं, श्री केजरीवाल दिल्ली को पेरिस बनाने की बात करते है, लेकिन दोनों ने दिल्ली के लिये कोई काम नहीं किया।”

उन्होंने कहा कि श्रीमती दीक्षित के 15 वर्षों में किये विकास को आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने दिल्ली को प्रदूषण, परिवहन, स्वास्थ्य, शिक्षा के क्षेत्र में बदहाल बना दिया है।

श्री यादव ने कहा, “ बदलाव का समय है, दिल्ली की जनता बदलाव करेगी, हम जनता से की गयी अपनी गारंटियों को पूरा करके जनता के विकास और जीवन को गति प्रदान करेंगे। आप, भाजपा की हार, महंगाई से मुक्ति की गारंटी है। ”

उन्होंने कहा, “ भारत जोड़ो यात्रा से प्रेरणा लेकर एक महीने तक दिल्ली न्याय यात्रा निकाली। हम दिल्ली के हर कोने, गली, मौहल्ले में गये और दिल्ली वालों के दुखों, परेशानियों को समझकर दिल्ली के लोगों को राहत देने के लिये पांच गारंटियां देने का फैंसला लिया।”

उन्होंने कहा, “ दिल्ली के विकास को वापस दिलायेंगे, दिल्ली को भ्रष्टाचार से मुक्ति दिलायेंगे, पारदर्शी प्रशासन देकर दिल्ली के युवाओं, छात्रों के लिये जहां नये अवसर सृजित करेंगे, वहीं महिलाओं को घर और बाहर आर्थिक सम्पन्न बनाकर उनकी सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए काम करेंगे। ”

श्री निजामुद्दीन ने कहा, “ कांग्रेस एक विश्वसनीय पार्टी है, राहुल जी की विश्वसनीयता और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे जी की विश्वसनीयता के भरोसे हम दिल्ली की जनता से की हुई हर गारंटी को पूरा करेंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस जो वादे करती है उन्हें पूरा भी करती है। मोदी जी और अरविन्द केजरीवाल की तरह हवा-हवाई वादे नहीं करती, जिनको पूरा न किया जा सके। ”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *