‘एनडीए के सांसदों की हत्या करा सकती है कांग्रेस’, बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने फिर लगाया बड़ा आरोप
नई दिल्ली: झारखंड से बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने एक बार फिर कांग्रेस पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने शुक्रवार को कहा कि कांग्रेस NDA के सांसदों की हत्या करा सकती है. निशिकांत दुबे ने कहा कि राहुल गांधी अर्बन नक्सल के सबसे बड़े सरदार हैं.
एबीपी न्यूज से बातचीत में निशिकांत दुबे ने कहा, “जिस तरह से राहुल गांधी महिला सांसद फैनोंग कोन्याक के करीब गए, उसका वर्णन वह नहीं कर पाईं. वह खुद बोलते-बोलते रोने लगीं. क्या यह डूब मरने वाली बात नहीं है. 70-72 साल के सारंगी को धक्का मारकर गिरा दिया और फिर कहा कि उन्होंने मुझे धक्का दिया.”
‘ये लोग देश को खंडित-खंडित करना चाहते हैं’
निशिकांत दुबे यहीं नहीं रुके. उन्होंने आगे कहा कि 2001 में संसद पर हमला हुआ था, तब पाकिस्तानियों ने यह हमला किया था, लेकिन लोकतंत्र के मंदिर पर कल उससे भी बड़ा हमला हुआ और यह हमला राहुल गांधी ने किया. निशिकांत दुबे ने आगे कहा, “कश्मीर के नाम पर, सीएए के नाम पर, अग्नीवीर के नाम पर ये लोग देश को खंडित-खंडित करना चाहते हैं. इन सबके सबसे बड़े सरदार राहुल गांधी हैं.”
‘यह राहुल गांधी का अहंकार दिखाता है’
कांग्रेस की ओर से बीजेपी सांसदों पर धक्का मारने के आरोपों पर निशिकांत दुबे ने कहा कि वे झूठ बोल रहे हैं. क्या 70 साल का बुजुर्ग और 56 किलो का आदमी 50 साल के आदमी को धक्का मार सकता है. हमारे साथी सारंगी का हाल पूछने की जगह उल्टा उन्होंने बार-बार कहा कि इन्होंने मुझे धक्का दिया. यह कांग्रेस और राहुल गांधी का अहंकार है. राहुल गांधी अब भी खुद को राजपरिवार से मानते हैं.
लोकसभा अध्यक्ष को भी दी है राहुल के खिलाफ शिकायत
बता दें कि निशिकांद दुबे ने शुक्रवार को ही लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को राहुल गांधी के खिलाफ शिकायत धी है. अपनी शिकायत में उन्होंने लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर धमकाने का आरोप लगाया है.