कांग्रेस ने महाराष्ट्र के लिए 14 और उम्मीदवार किए घोषित
नयी दिल्ली, 27 अक्टूबर : कांग्रेस ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए आज 14 उम्मीदवारों की चौथी सूची जारी करने के साथ ही अब तक कुल 101 उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए हैं।
कांग्रेस महासचिव के सी वेणुगोपाल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की अध्यक्षता में हुई पर पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति ने इन उम्मीदवारों के नाम का चयन किया है।
पार्टी ने पहली सूची में 48, दूसरी सूची में 23, तीसरी सूची में 16 तथा चौथी सूची में आज 24 और उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की थी।
चौथी सूची में पार्टी ने औरंगाबाद पूर्व से एलएच शेवाले को मधुकर देशमुख की जगह उम्मीदवार बनाया है। पार्टी ने अंधेरी पश्चिम विधानसभा सीट से भी उम्मीदवार बदला है और सचिन सावंत की जगह अशोक जाधव को नया उम्मीदवार बनाया है। श्री सावंत के नाम का ऐलान पार्टी ने तीसरी सूची में किया है।