मल्लिकार्जुन खड़गे के नेतृत्व में कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने राष्ट्रपति से की मुलाकात
Insight Online News
नई दिल्ली। कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मंगलवार को पार्टी नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल के साथ राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने राष्ट्रपति को मणिपुर में जारी हिंसा को लेकर ज्ञापन भी सौंपा।
ज्ञापन में कहा गया है कि हमारे लोगों की सुरक्षा सरकार की सबसे बड़ी जिम्मेदारी होनी चाहिए। हम उम्मीद करते हैं कि सत्तारूढ़ शासन मणिपुर में सामान्य स्थिति बहाल करने के लिए ठोस कदम उठाएगा।