कांग्रेस संविधान और संवैधानिक संस्था को नहीं मानती है : विजय कुमार सिन्हा
पटना। बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने इंडी एलायंस में शामिल कांग्रेस पार्टी पर कटाक्ष किया है।
उन्होंने अयोध्या से सांसद और समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता अवधेश प्रसाद की लोकसभा में सीटिंग व्यवस्था बदलने पर कहा कि कांग्रेस के चरित्र से सभी भली भांति वाकिफ हैं। कांग्रेस संविधान को नहीं मानती है और न ही संवैधानिक संस्था को मानती है। ये लोग सिर्फ अपनी मनमर्जी करना चाहते हैं।
दरअसल, लोकसभा में अवधेश प्रसाद की सीट पहली पंक्ति से हटाकर पीछे कर दी गई है। इससे समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव भी कांग्रेस से नाराज बताए जा रहे हैं।
बताया जा रहा है कि अवधेश प्रसाद लोकसभा में अखिलेश यादव के पास नहीं बैठेंगे। नई सीटिंग व्यवस्था के चलते अवधेश प्रसाद पीछे की पंक्ति में बैठेंगे।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अयोध्या के सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मेरा बहुत सम्मान करते हैं। उत्तर प्रदेश की विधानसभा में अखिलेश यादव हमेशा अपने बगल वाली सीट पर बैठाते रहे हैं। लोकसभा में बगल वाली सीट पर ही बैठाते। उन्होंने मुझे जिम्मेदारी दी है कि जब वह लोकसभा में मौजूद नहीं होंगे तो मैं उनकी जगह पर बैठूंगा। मेरे लिए यह सम्मान की बात है। सीटिंग व्यवस्था के गुना-भाग में हम नहीं उलझते हैं। हम आगे की पंक्ति में फिर बैठेंगे। हमेशा अच्छे के बारे में ही सोचना चाहिए। सीटिंग की नई व्यवस्था को लेकर स्पीकर से मुलाकात हुई है। मैं समझता हूं कि जल्द ही मामला सुलझ जाएगा।
सूत्रों के अनुसार, अखिलेश यादव कांग्रेस से इसलिए भी नाराज बताए जा रहे हैं क्योंकि कांग्रेस ने नई सीटिंग व्यवस्था को लेकर समाजवादी पार्टी को कोई सूचना नहीं दी।
लोकसभा में सांसदों के बैठने की व्यवस्था कर दी गई है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बगल वाली सीट नंबर-2 पर, गृह मंत्री अमित शाह सीट नंबर 3 पर बैठेंगे। वायनाड से सांसद प्रियंका गांधी को चौथी लाइन की सीट नंबर 517 दी गई है।
–आईएएनएस