NewsHindiNationalPolitics

कांग्रेस ने आंदोलनकारी किसान के निधन पर जताया शोक

नयी दिल्ली, 12 जनवरी : कांग्रेस ने कहा है कि अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे एक और किसान ने रविवार को दम तोड़ दिया लेकिन मोदी सरकार का दिल नहीं पसीज रहा है और यह उसकी असंवेदनशीलता की इंतहां है।

कांग्रेस महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा,“एक और किसान ने दम तोड़ दिया है लेकिन सरकार की न आंख डबडबाती है न कलेजा दरकता है। खनौरी बॉर्डर पर पंजाब के फरीदकोट के रहने वाले किसान जग्गा सिंह हमारे बीच नहीं रहे। उनको मेरी श्रद्धांजलि।”

उन्होंने कहा,“किसान का खेत, खलिहान, मेढ़ उसकी ओर देख रहा है और किसान अपने हक के लिए शासन को देख रहा है और शासन बड़ी-बड़ी कंपनियों को। किसानों को मिटा देने की तमाम कोशिशें ये सरकार कर रही है।खनौरी और शम्भू बॉर्डर को युद्धभूमि बना रखा है। किसान अपनी जान दे रहे है, घमंडी सरकार को कोई फिक्र नहीं,पर वह जान ले कि एक किसान की मृत्यु का मतलब सारी सभ्यताएं सारी इंसानियत सारी संस्कृति का मर जाना होता है और एक देश के लिए यह बहुत ही पीड़ादायक है।”

श्री सुरजेवाला ने कहा,“शोषण की शासन और अहंकारी सत्ता ये जान ले कि इतिहास में यह समय उनकी अपनी विडंबनाओं के लिए जाना जायेगा। अरदास है कि सरदार जग्गा सिंह को वाहेगुरु अपने चरणों में स्थान दें और शोकाकुल परिवार की इस दुख की घड़ी में ताकत प्रदान करें।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *