कांग्रेस ने नगर निकाय चुनाव के मद्देनजर की बैठक
रांची, 17 जनवरी । नगर निकाय चुनाव को देखते हुए प्रदेश कांग्रेस पूरी संजीदगी के साथ निकाय चुनाव की तैयारी में लग गई है। इसे लेकर शुक्रवार को कांग्रेस भवन में झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष केशव महतो कमलेश की अध्यक्षता में बैठक हुई।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया प्रभारी राकेश सिन्हा ने कहा कि बैठक में यह निर्णय लिया गया कि नगर निकाय चुनाव की सफलतापूर्वक संचालन के लिए प्रदेश कांग्रेस द्वारा 11 सदस्यीय प्रदेश चुनाव समिति और नगर निगम क्षेत्र के लिए 09 सदस्यीय समिति एवं नगर परिषद के लिए 05 और नगर पंचायत के लिए 05 सदस्यीय समिति का गठन जल्द किया जाएगा। साथ ही दो-दो पर्यवेक्षक प्रत्येक नगर निगम, प्रत्येक नगर परिषद् और प्रत्येक नगर पंचायत के लिए बनाया जायेगा, जो इन क्षेत्रों में जाकर प्रत्याशी चयन, बूथ कमेटी, वार्ड कमेटी, पंचायत कमेटी की महत्ता को देखकर वहां के स्थानीय लोगों के साथ सामंजस्य स्थापित करने का काम करेंगे, ताकि चुनाव में कांग्रेस अधिक से अधिक अपनी जीत की भागीदारी सुनिश्चित करे।
बैठक में केएन त्रिपाठी, रवीन्द्र सिंह, भीम कुमार, सुल्तान अहमद, शमशेर आलम, सतीश पॉल मुंजनी, बिनय सिन्हा दीपू और राजन वर्मा सहित बडी संख्या में कांग्रेस नेता उपस्थित थे।