कांग्रेस वाकई बहुत ‘घाघ’ पार्टी है : केशव प्रसाद मौर्य
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने लिखा कि कांग्रेस वाक़ई बहुत ‘घाघ’ पार्टी है, बताइये अपने ही शाही परिवार के नेता राहुल गांधी को भी नहीं बख्शा और दो दशकों तक लगातार उनको अपने जाल में फंसाए रखा। गांधी ने इसे सार्वजनिक तौर पर क़बूल कर पार्टी की ही पोल खोल दी है।
उप मुख्यमंत्री ने मंगलवार को अपने सोशल मीडिया एकाउंट एक्स पर लिखा कि सरकार बनने के कई साल बाद तक भी उनको अपने फंसे होने का भान ही नहीं था। यह भी सच है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रभाव के चलते ही अपने पार्टी के घाघ नेताओं के चंगुल से निकलकर उन्होंने देशव्यापी भ्रमण किया।
दो यात्राएं निकालीं जिनसे देश का भरपूर मनोरंजन हुआ। यही कारण है कि घाघ कांग्रेसी नेता उनको अपने बंद खोल में रखते थे क्योंकि उनको पता था कि ‘बंद मुट्ठी लाख की खुल गई तो ख़ाक की।’ लेकिन ‘बालहठी’ गांधी की यात्राओं से वह मुट्ठी खुल गई। इस दरम्यान निहायत ही अस्थिर चित्त के गांधी ने मोची, ड्राइवर, कुली, किसान और पता नहीं क्या-क्या सब बनकर देख लिया लेकिन नतीजा वही ‘ढाक के तीन पात।’
केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि फ़िलहाल लाल किताब लेकर कभी नीली – कभी पीली – कभी सफेद ‘टी-शर्ट’ वाली बेधड़क राजनीति कर रहे हैं। कांग्रेसी परेशान हैं क्योंकि वह इतना खुलकर क्यों घूम और बोल रहे हैं। वहीं राहुल गांधी परेशान हैं कि इतने प्रयास के बाद भी जनता उनको गंभीरता से क्यों नहीं ले रही है।