HindiJharkhand NewsNewsPolitics

कांग्रेस का मतलब भ्रष्टाचार और घोटाले की गारंटी: बाबूलाल मरांडी

रांची, 24 जुलाई । भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने सोमवार को कांग्रेस पर कड़ा हमला बोलते हुए छत्तीसगढ़ के गोबर घोटाले पर तीखी प्रतिक्रिया दी। मरांडी ने कहा कि कांग्रेस का मतलब भ्रष्टाचार और घोटाले की गारंटी।

उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में हुए 246 करोड़ के गोबर घोटाले ने कांग्रेस के चरित्र को उजागर किया है। इसके पूर्व राज्य में कोयला और शराब के घोटाले उजागर हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि लालूराज में जैसे कागज पर फर्जी बिल बनाकर करोड़ों रुपए चारा के नाम पर लूटे गए थे उसी प्रकार छत्तीसगढ़ की बघेल सरकार ने कागज पर ही गोबर की खरीद-बिक्री दिखाकर जनता की गाढ़ी कमाई के करोड़ों रुपए लूट लिए।

उन्होंने कहा कि कागज पर 246 करोड़ रुपये की गोबर की खरीद दिखाई गई। इसमें 17 करोड़ की बिक्री दिखाई गई। फिर 229 करोड़ रुपए का गोबर कहां गाया? मरांडी ने कहा कि तीन महिलाओं से 2,82000 किलो गोबर खरीद के बाद उन्हें 5,65000 रुपये का भुगतान भी किया गया। जबकि सच्चाई यह है कि उन तीनों महिलाओं के पास गाय तक नहीं है। मरांडी ने कहा कि कांग्रेस कभी भी भ्रष्टाचार मुक्त नहीं हो सकती।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *