HindiJharkhand NewsNewsPolitics

कांग्रेस ने कभी गरीबों की चिंता नहीं की, भाजपा ने किए गांव, गरीब और किसान के विकास : बाबूलाल

संकल्प यात्रा में केंद्र और राज्य में भाजपा की सरकार बनाने का किया आह्वान

जमशेदपुर, 11 अक्टूबर । संकल्प यात्रा के सातवें चरण के दौरान जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र में बुधवार को जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने सोरेन परिवार पर जमकर हमला बोला। साथ ही भ्रष्टाचार मुक्त, अपराध मुक्त शासन के लिए भाजपा की सरकार बनाने का आह्वान किया।

केंद्र सरकार गांव, गरीब, किसान, मजदूर और महिला के लिए समर्पित है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गरीबी को करीब से देखा है। इसलिए सबसे पहले इज्जत घर शौचालय का निर्माण करवाया। कांग्रेस शासन काल में गरीब पैसे के अभाव में इलाज नहीं करा पाते थे। मोदी ने आयुष्मान योजना लाकर हर गरीब को पांच लाख तक आयुष्मान से इलाज की सुविधा दिया जबकि हेमंत सरकार की लापरवाही के करण कई गरीब इस योजना से वंचित हो गये हैं। भाजपा की सरकार बनी तो घर-घर जाकर अधिकारी राशन कार्ड और आयुष्मान कार्ड बनायेंगे।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस 60 वर्षों तक शासन किया लेकिन अलग राज्य के सपने को कभी पूरा नहीं किया। आंदोलन करने वाले कांग्रेस के गोद में खेलते रहे। अलग राज्य के सपने को अटल बिहारी वाजपेयी ने पूरा किया। मोदी ने महिलाओं के लिए लोकसभा और विधानसभा में आरक्षण बिल लाकर बड़ा तोहफा दिया है। प्रधानमंत्री ने कारीगरों के लिए विश्वकर्मा योजना लांच किया। पहली बार किसी प्रधानमंत्री ने नाई, बढ़ई, लोहार, मोची की चिंता की है। उन्होंने कहा कि जो गांव, गरीब किसान, महिला की चिंता करते हैं हमें उनकी चिंता करना है। हम सब को संकल्प लेकर जाना है फिर से 2024 में केंद्र में मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री और झारखंड में भाजपा की सरकार बनाना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *