HindiJharkhand NewsNewsPolitics

कांग्रेस ही कांग्रेस को हराता है, इस कहावत को गलत साबित करें : गुलाम अहमद मीर

रांची, 30 सितंबर । प्रदेश कांग्रेस कमिटी के तत्वावधान में संवाद विधानसभा चुनाव 2024 का आयोजन सोमवार को ललगुटवा में हुआ।

मुख्य मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल झारखंड प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने कहा कि संवाद आपके साथ कार्यक्रम के कारण पूरे झारखंड के लोगों और जमीनी हकीकत से संगठन रूबरू हुआ, यह समय की जरूरत थी। कभी-कभी चुनावी रणनीति और समीकरण अपने पक्ष में होने के बाद भी बूथ स्तर पर कार्य नहीं होने से चुनाव में हार हो सकती है, एक प्रतिशत मत भी सरकार बना बिगाड़ सकते हैं। कांग्रेस को कांग्रेस ही हराती है, इस मुहावरे को गलत साबित करना। पार्टी जिसे उम्मीदवार बनाये उसकी जीत तय करें। हम आने वाले दिनों में गठबंधन दलों के साथ मिलकर प्रमुख मुद्दों को गारंटी में बदलने की बात करेंगे। कांग्रेस ही कांग्रेस को हराता है, इस कहावत को गलत साबित करना है। पार्टी जिसे उम्मीदवार बनाये उसकी जीत तय करें।

मौके पर छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि पिछले चुनाव में भाजपा ने सीएए और एनआर सी को मुद्दा बनाया, लेकिन आज वह मुद्दे हवा हो गए हैं। पिछले चुनाव में झारखंडी जनता ने भाजपा के मुद्दों को करारा जवाब दिया और यहां की सत्ता बदल दी। मोदी सरकार में ऐसी कोई पार्टी नहीं है, जिसके नेताओं के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई हो। भाजपा की सोच है कि कोई भ्रष्टाचारी दूसरी पार्टी में नहीं भाजपा में रहना चाहिए। जम्मू कश्मीर में अमित शाह वादा करते हैं कि ईद में दो सिलेंडर मुफ्त देंगे और झारखंड में मुसलमान का विरोध करते हैं। जम्मू कश्मीर और हरियाणा भाजपा निश्चित रूप से हार रही है, महाराष्ट्र, झारखंड हारी तो मध्यावधि चुनाव तय है और यदि यह हुआ तो भाजपा 20 वर्षों तक खड़ा नहीं हो पाएगी।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने कहा कि अंग्रेजों को भगाने के लिए बापू ने दांडी यात्रा की सांप्रदायिक और विध्वंसकारी ताकतों को भगाने के लिए राहुल गांधी ने कन्याकुमारी से कश्मीर और मणिपुर से मुंबई तक यात्रा की। इसका फल है कि मजबूत विपक्ष के रूप में हम देश में उभरे हैं। चुनाव के लिए बहुत से लोगों ने आवेदन दिया। लेकिन टिकट किसी एक को मिलेगा बाकी लोगों को उस उम्मीदवार को जिताना है। उन्होंने कहा कि जिस तरह आवेदन निष्ठा के साथ दिया, उसी निष्ठा के साथ कार्य करना है।

इस दौरान कांग्रेस विधायक दल के नेता डॉ रामेश्वर उरांव,कैपेन कमिटी के अध्यक्ष सुबोधकांत सहाय, मेनिफेस्टो कमिटी के अध्यक्ष बंधु तिर्की सहित अन्य कार्यक्रम को संबोधित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *