HindiJharkhand NewsNewsPolitics

कांग्रेस ने सर्व धर्म प्रार्थना सभा का किया आयोजन

रांची, 22 दिसंबर । रांची जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से रांची के मोरहाबादी मैदान में रविवार को सर्व धर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया।

रांची जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ. राकेश किरण महतो ने कहा कि झारखंड के एनडीए के वर्तमान सभी 12 लोकसभा और राज्यसभा सांसदों की सद्बुद्धि के लिए सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों ने सामूहिक रूप से अपनी धार्मिक पद्धति से ईश्वर से प्रार्थना की कि झारखंड का प्रतिनिधित्व करने वाले सभी सांसदों को उनकी जवाबदेही एवं कर्तव्य का बोध हो। उन्हें झारखंड की साढ़े तीन करोड़ जनता की अपेक्षाओं एवं आकांक्षाओं का आभास कराने के लिए ही इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।

डॉ. राकेश ने कहा कि भाजपा और केंद्र सरकार पिछले चुनावों में अपने किए गए वादों से मुकर गई है। उनके वादे अब जुमले बन चुके हैं। उनकी सभी फ्लैगशिप योजनाएं विफल साबित हो रही हैं। वर्ष 2014 में बनी इस सरकार से आशा थी कि वह जनहित में काम करेगी परंतु बेतहासा बढ़ती महंगाई एवं बेरोजगारी ने आम जनता की कमर कमर तोड़ दी है। पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस की आसमान छूती महंगाई ने आम जनता का जीना दूभर कर दिया है।

उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार केंद्र की भाजपा सरकार से लगातार अपना हक-अधिकार मांग रही है परंतु ना उसके कोयला रॉयल्टी का बकाया 1,36,000 करोड़ रुपये ही दे रही है और ना ही पीएम आवास, मनरेगा सहित अन्य केंद्र प्रायोजित योजनाओं की राशि निर्गत कर रही है। यह झारखंड के साथ सौतेला व्यवहार है और झारखंडियों के साथ अन्याय है। कांग्रेस पार्टी और इंडिया गठबंधन के दल इस मुद्दे पर अब चुप नहीं बैठेंगे। आज सर्वप्रथम सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन कर सांकेतिक रूप से झारखंड के एनडीए के सभी सांसदों को कर्तव्य बोध का आभास कराने का प्रयास किया गया है ताकि वे अपनी जवाबदेही को समझें । अन्यथा अब राज्य की जनता चुप नहीं बैठेगी एवं उनका भी हिसाब लेगी।

इस प्रदर्शन में झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव रविंद्र झा,अनुसूचित जाति विभाग के अध्यक्ष केदार पासवान, मीडिया विभाग के अध्यक्ष सतीश पॉल मुंजनी, सुनील उरांव, राजीव रंजन राजू, अर्चना मिश्रा, रश्मि पिंगुआ सहित कई नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *