HindiJharkhand NewsNewsPolitics

देश में कहां लोकतंत्र खत्म हुआ कहां आरक्षण खत्म हुआ यह बात भी कांग्रेस पार्टी को बतानी चाहिए : चिराग पासवान

रांची: लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री चिराग पासवान ने कांग्रेस पार्टी पर तीखा प्रहार करते हुए कहा की आज राहुल गांधी संविधान लेकर पूरे देश में घूम रहे हैं लेकिन संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की तस्वीर भी संसद में 1989 के पहले नहीं लगी थी।

श्री पासवान ने आज यहां यूनीवार्ता से बातचीत में कहा कि 1989 में तत्कालीन प्रधानमंत्री बीपी सिंह ने संसद में बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर की तस्वीर लगाने का काम किया था। उस समय के तत्कालीन केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने संसद में बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की तस्वीर लगाने के लिए पहल की थी। कांग्रेस पार्टी ने बाबासाहब भीमराव अंबेडकर चुनाव जीतकर संसद नहीं पहुंचे इसके लिए भी हर संभव प्रयास किया था।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस के एक ही परिवार के तीन-तीन लोगों की तस्वीर संसद में लगाई गई है लेकिन बाबा साहेब की तस्वीर कांग्रेस पार्टी ने संसद में नहीं लगाया। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के पहले राहुल गांधी लोकतंत्र खत्म होने आरक्षण खत्म होने की बात करते थे लेकिन लोकसभा चुनाव हुए भी लगभग 6 माह हो गए हैं लेकिन देश में कहां लोकतंत्र खत्म हुआ कहां आरक्षण खत्म हुआ यह बात भी कांग्रेस पार्टी को बतानी चाहिए।

श्री पासवान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बाबा साहेब को श्रद्धांजलि देते हुए उनसे जुड़ी पाँच स्थानों को पंच तीर्थ के रुप मे विकसित किया । इसमें मध्यप्रदेश का महू जहाँ बाबा साहेब के जन्म हुआ ,उनके जन्म स्थली के रूप में विकसित किया है। दूसरी दीक्षा भूमि नागपुर , तीसरी मुम्बई का इंदुमिल , चौथा लंदन का वह घर जहाँ बाबा साहेब रह कर वकालत की शिक्षा ली उसे भारत सरकार खरीद कर विकसित किया है और पांचवाँ दिल्ली के हलीपुर में वो घर जहाँ बाबा साहेब ने अंतिम सांस ली , उस स्थान को भारत सरकार संविधान निर्माता के स्मृति के रूप में विकसित किया है ।

श्री पासवान ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी ने बाबा साहेब के सम्मान के लिए जो काम किया उसे सदैव याद रखा जाएगा जबकि बाबा साहेब के प्रति कांग्रेस के रवैये को भी समाज नहीं भूलेगा।

श्री पासवान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने झारखंड में जल जीवन मिशन के लिए हजारों करोड़ रूपए भेजे थे। जिससे पाइप लाइन बिछाकर हर गांव, घर में नल लगाए जाने थे, लेकिन किसी भी गांव या घर में नल नहीं लगे। झारखंड सरकार जल जीवन मिशन का पैसा भी डकार गई। इतना ही नहीं मनरेगा और गरीबों के पक्के आवास का पैसा भी राज्य की गठबंधन की सरकार ने हज़म कर लिया।

उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन सरकार ने बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया है और राज्य में पेपर लीक करवाए गए हैं। झारखंड में हमारी सरकार बनते ही पेपर लीक मामले की जांच करवाई जाएगी और दोषियों को सलाखों के पीछे पहुंचाया जाएगा। जेएमएम सरकार ने उत्पाद सिपाही भर्ती के नाम पर नौजवानों को ऐसा दौड़ाया कि, वो जिंदगी की जंग हार गए। 19 बच्चों की जान चली गई।

श्री पासवान ने कहा कि झारखंड के युवाओं को पूरा न्याय मिलेगा। भाजपा सरकार बनते ही कैलेंडर बनाकर तय किया जाएगा कि, कब परीक्षा होगी, कब रिजल्ट आएगा और कब नियुक्ति पत्र वितरित किए जाएंगे। हेमंत सोरेन ने पांच साल पहले वादा किया था कि, महिलाओं को चूल्हा खर्च के लिए प्रति माह 2 हजार रूपए दिए जाएंगे। 4 साल 10 महीने कुछ नहीं दिया और चुनाव के दो महीने पहले वोटों के लालच में बहनों के खातों में 1 हजार रूपए की राशि डाल दी। उन्होंने कहा कि, हर महीने 2 हजार रूपए के हिसाब से एक साल का 24 हजार रूपए होता है, और पांच साल का 1 लाख 20 हजार रूपए होता है, लेकिन हेमंत सोरेन ने अब तक केवल 4 हजार रूपए ही बहनों के खाते में डाले हैं। झारखंड में कोई गरीब कच्ची छत के नीचे नहीं रहेगा, ये लोजपा रामविलास का संकल्प है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *