पहलगाम हमले के विरोध में कांग्रेस ने निकाला कैंडल मार्च
रांची, 24 अप्रैल । पहलगाम में हुए विभत्स आतंकवादी हमले के विरोध में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश के नेतृत्व में गुरुवार को कांग्रेस भवन से अल्बर्ट एक्का चौक तक कैंडल मार्च निकालकर मृतकों को श्रद्धांजलि दी गई। इसके पूर्व कांग्रेस भवन में मृतकों को श्रद्धांजलि देने के लिए शोकसभा का आयोजन किया गया, जिसमें दो मिनट का मौन रखकर मृत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की गई। इस अवसर पर कमलेश ने कहा कि अब शांति की गुंजाइश नहीं रही।
देश आतंकवाद के जहरीले तीरों से लगातार छलनी हो रहा है। पहलगाम की घटना ने देशवासियों को झकझोर दिया है, हम पीड़ित परिवारों के साथ खड़े हैं। कांग्रेस ने हमेशा आतंकवाद पर प्रहार किया है। आतंकवादियों पर प्रहार के कारण हमारा नेतृत्व शहीद हुआ। उन्होंने केंद्र सरकार से कठोर कार्रवाई की मांग की।
वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर ने कहा कि आतंकवाद के सबसे विकृत चेहरे के रूप में पहलगाम की घटना सामने आई है। देश की जनता कठोर कार्रवाई चाहती है, कूटनीति के अलावा भी यदि संभावनाएं हो तो कार्रवाई के अन्य रास्ते भी सीमा पार आतंकवाद के सफाई के लिए अपनाये जा सकते हैं। इस हमले के जरिये देश की भावनाओं को भड़काने का काम किया गया, लेकिन पीड़ा की घड़ी में भी भारत की जनता एकजूटता की ताकत को अच्छी तरह समझती है इसी कारण आतंकियों के मंसूबे इस देश में पूरे नहीं होते हैं।
मौके पर विधायक राजेश कच्छप, पूर्व प्रदेश अध्यशक्ष राजेश ठाकुर ने भी विचार व्यक्त किया।
मौके पर रविंद्र सिंह, राजीव रंजन प्रसाद, शमशेर आलम ज्योति सिंह मथारू राकेश सिन्हा, सतीश पौल मुजनी,अमूल्य नीरज खलको, सोनाल शांति, विनय सिन्हा दीपू आलोक दुबे,राजेश गुप्ता, किशोर शाहदेव, गीता श्री उरांव सहित अन्य मौजूद थे।