HindiJharkhand NewsNewsPolitics

राजस्थान में कांग्रेस एवं केन्द्र में इंडिया की बनेगी सरकार-पायलट

टोंक 20 सितंबर : राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने दावा करते हुए कहा है कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार रिपीट होगी और अगले वर्ष केन्द्र में इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी।

श्री पायलट बुधवार को टोंक दौरे के दौरान मीडिया से रूबरू होते हुए यह बात कही। उन्होंने कांग्रेस की हैदराबाद में हुई सीडब्ल्यूसी की बैठक का जिक्र करते हुए कहा कि इसमें दो दिन तक खुले माहौल में सकारात्मक चर्चा हुई और अगले महीनों में जहां चुनाव है वहां पर एकजुट होकर चुनाव लड़ने का तय किया गया।

उन्होंने दावा कि जहां चुनाव होंगे वहां तीनों-चारों स्टेट में कांग्रेस की सरकार बनाएंगे । वर्ष 2023 के विधानसभा चुनावों के बाद लोकसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) को हराकर इंडिया अलाइंस चुनाव जीतेगी।

श्री पायलट ने भाजपा पर राजस्थान में विपक्ष की भूमिका निभाने में पूरी तरह विफल रहने का आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र में भाजपा सरकार के नौ साल का रिपोर्ट कार्ड और हमारी सरकार का रिपोर्ट कार्ड जनता देखेगी।

उन्होंने महिला आरक्षण बिल को लेकर भी कहा कि इस विधेयक में संशोधन की क्या जरुरत थी, जब हमारी सरकार ने राज्य सभा में इसे पास किया था तो उसमें संशोधन की जरुरत नहीं थी। उन्होंने कहा कि अब इसे भी वर्ष 2026 में लागू किया जाएगा। पहले सर्वे होगा, फिर परिसीमन होगा फिर विधेयक लागू होगा ।

श्री पायलट ने भाजपा की परिवर्तन संकल्प यात्राओं को भी विफल करार देते हुए कहा कि इन यात्राओं में लोगों की भीड़ ही नहीं जुट रही है। उन्होंने यहां के क्षेत्रीय नेताओं पर कोई भरोसा नहीं है, इसलिए दिल्ली के नेता यहां आ रहे हैं। पिछली बार भी ऐसे आए थे। अंत में जनता ने कांग्रेस की सरकार बनाई और इस बार भी आखिर में जनता कांग्रेस की सरकार बनायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *