HindiJharkhand NewsNewsPolitics

संविधान से छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं करेगी कांग्रेस: कालीचरण

खूंटी, 28 अप्रैल । खूंटी के सांसद कालीचरण मुंडा ने कहा कि अगर संविधान नहीं रहता, तो देश चलता ही नहीं। कोई भी देश और राज्य बिना संविधान का नही चल सकता और यहां केंद्र सरकार संविधान से छेड़छाड़ कर रही है, ये कांग्रेस कभी बर्दाश्त नहीं करेगी। सांसद सोमवार को जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रवि मिश्रा की अध्यक्षता में सोमवार को उनकें आवासीय कार्यालय में आयेाजित पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित कर रहे थे।

बैठक में धुर्वा रांची में होनेंवाली रैली को सफल बनाने के अलावा सांगठनिक मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया। बैठक में सांसद कालीचरण मुंडा, खूंटी पर्यवेक्षक और पूर्व मंत्री योगेंद्र साव, जिला प्रभारी कोलेबिरा विधायक नमन विक्सल कोनगाड़ी आदि उपस्थित थे। बैठक में जिला अध्यक्ष रवि मिश्रा ने कहा कि जिस तरह केन्द्र सरकार ईडी, सीबीआई का गलत इस्तेमाल कर रही है,वह विपक्ष के नेता राहुल गांधी से डरकर कर रही है। ऐसा प्रतीत होता है सरकार जो संविधान में संशोधन कर रही, वह बिल्कुल भी देश हित में नहीं है। जब भी सरकार संविधान से छेड़छाड़ करेगी,कांग्रेस पार्टी सड़क से सदन तक इसका पुरजोर विरोध करेगी।

मौके पर पर्यवेक्षक पूर्व मंत्री योगेंद्र साव ने कहा कि केन्द्र सरकार जो देश को केवल और केवल हिन्दू, मुस्लिम, में उलझा कर रखेगी और अपने मित्रों को पूरा लाभ देगी। प्रभारी कोलेबिरा विधायक नमन विक्सल कोनगाड़ी ने संगठन को मजबूत बनाने पर बल दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *