कांग्रेस 26 मई को सरना धर्म कोड लागू करने को लेकर करेगी प्रदर्शन
रांची, 25 मई । प्रदेश कांग्रेस की ओर से 26 मई को सरना धर्म कोड लागू करने की मांग को लेकर राजभवन के समक्ष धरना-प्रदर्शन किया जायेगा। प्रदेश कांग्रेस प्रभारी के. राजू के निर्देशानुसार प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश के नेतृत्व में यह धरना-प्रदर्शन होगा। इसमें कांग्रेस के सभी वरीय नेता, मंत्री, विधायक, पूर्व मंत्री, पूर्व विधायक, सांसद, पूर्व सांसद, जिला अध्यक्ष सहित राज्य भर से बड़ी संख्या में कार्यकर्ता भाग लेंगे।
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता सोनाल शांति ने रविवार को बताया कि एक लंबे अरसे से आदिवासी समुदाय अपने धार्मिक पहचान को पाने के लिए सरना धर्मकोड की मांग कर रहा है, जिसका कांग्रेस पूरी तरह से समर्थन करती है और चाहती है कि आगामी जनगणना में सरना धर्म कोड का एक कॉलम भी अंकित किया जाए।
उन्होंने कहा कि आदिवासी समुदाय का रहन-सहन, उनकी पूजा पद्धति और मान्य परंपराएं सभी धर्मो से अलग हैं। ये प्रकृतिपूजक हैं, इनके धार्मिक पहचान को बनाए रखना समय की मांग है। लोकतांत्रिक व्यवस्था के तहत प्राप्त संवैधानिक प्रावधानों के अनुसार यह एक गंभीर समसामयिक मांग है, जिसे केंद्र सरकार को अविलंब मानना चाहिए।