नेपाल में चीफ जस्टिस की नियुक्ति के लिए तीन प्रमुख पार्टियों में बनी सहमति
Insight Online News
काठमांडू, 17 अप्रैल : नेपाल में तीन प्रमुख पार्टियों के शीर्ष नेताओं ने चीफ जस्टिस की नियुक्ति की प्रक्रिया तेज करने पर सहमति जता दी है। प्रधानमंत्री एवं सीपीएन (एमसी) के अध्यक्ष पुष्प कमल दहल प्रचंड, नेपाली कांग्रेस के अध्यक्ष शेर बहादुर देउबा और सीपीएन (यूएमएल) के अध्यक्ष केपी शर्मा ओली के बीच सोमवार हुई बैठक में इस बात पर सहमत बनी।
बैठक में शामिल कांग्रेस नेता रमेश लेखक ने बताया कि सोमवार को ओली के निजी आवास बालकोट में हुई बैठक में चीफ जस्टिस की नियुक्ति के लिए संवैधानिक परिषद की बैठक बुलाने पर सहमति बन गई है।
वर्तमान में सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस का पद एक वर्ष से अधिक से रिक्त है। अभी सुप्रीम कोर्ट को कायम मुकायम न्यायाधीश चला रहे हैं। नेपाल के लॉयर्स एसोसिएशन ने मुख्य पार्टियों के नेताओं से मुलाकात कर नियुक्ति करने की मांग की थी।
नेपाल में संवैधानिक परिषद की बैठक में मुख्य न्यायाधीश के अलावा संवैधानिक निकायों के अधिकारियों की नियुक्ति का भी प्रावधान है। प्रधानमंत्री परिषद के पदेन अध्यक्ष होंगे। अध्यक्ष, मुख्य न्यायाधीश, नेशनल असेंबली के अध्यक्ष, मुख्य विपक्षी दलों के नेता और उपाध्यक्ष परिषद के सदस्य हैं।