Corona Virus Recovery : देश में कोरोना रिकवरी दर 78.53 प्रतिशत
नयी दिल्ली,16 सितंबर : देशभर में पिछले 24 घंटे के दौरान रिकॉर्ड 82,961 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हुए जिनमें से सर्वाधिक 19,423 व्यक्ति महाराष्ट्र के थे। इस दौरान राष्ट्रीय औसत रिकवरी दर बढ़कर 78.53 प्रतिशत हो गयी है और देश के 27 राज्य तथा केंद्र शासित प्रदेशों में रिकवरी दर 70 प्रतिशत से अधिक है।
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से बुधवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में देशभर में 82,961 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हुए हैं जिससे अब तक कोरोना संक्रमण को मात देने वाले व्यक्तियों की संख्या बढ़कर 39,42,360 हो गयी है।
मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण से मुक्त होने वाले कुल व्यक्तियों में से 23.41 प्रतिशत व्यक्ति महाराष्ट्र के, 11.6 प्रतिशत व्यक्ति आंध्रप्रदेश के, 8.9 प्रतिशत व्यक्ति कर्नाटक के, 8.1 प्रतिशत व्यक्ति उत्तर प्रदेश के तथा 6.9 प्रतिशत व्यक्ति तमिलनाडु के हैं।
सरकारी आंकड़ों के मुताबिक रिकवरी दर के मामले में बिहार सबसे आगे है। बिहार में रिकवरी दर 91 प्रतिशत है। इसके अलावा तमिलनाडु में रिकवरी दर 89 प्रतिशत, पश्चिम बंगाल में 87 प्रतिशत, दिल्ली में 85 प्रतिशत, राजस्थान में 83 प्रतिशत, गुजरात में 83 प्रतिशत ,आंध्र प्रदेश में 83 प्रतिशत और तेलंगाना में 81 प्रतिशत है।