Corona Virus Update : देश में कोरोना मृत्यु दर 1.67 प्रतिशत
नयी दिल्ली, 11 सितंबर : देशभर में मात्र एक दिन में कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ के संक्रमण के कारण अब तक सर्वाधिक 1,209 लोगों की मौत होने के बीच इस विषाणु के कारण हो रही मृत्यु दर 1.67 प्रतिशत पर आ गयी है।
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक 10 सितंबर को देशभर में 1,209 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गयी, जिससे अब तक इस संक्रमण के कारण जान गंवाने वाले व्यक्तियों की संख्या बढ़कर 76 हजार के पार 76,271 हो गयी है।
महाराष्ट्र में 10 सितंबर को सर्वाधिक 495 काेरोना संक्रमितों ने दम तोड़ा। इसके अलावा कर्नाटक में 129,उत्तर प्रदेश में 94, पंजाब में 88, आंध्र प्रदेश में 68, तमिलनाडु में 64, पश्चिम बंगाल में 41 और हरियाणा में 25 कोरोना मरीजों की मौत हो गयी।
अरुणाचल प्रदेश, अंडमान-निकोबार द्वीप समूह, दादर-नगर हवेली एवं दमन-दीव, नागालैंड और सिक्किम में पिछले 24 घंटे के दौरान एक भी कोरोना संक्रमित की मौत नहीं हुई। देश में मात्र मिजोरम ही एक ऐसा राज्य है, जहां अब तक किसी भी कोरोना संक्रमित की मौत दर्ज नहीं की गई है। लक्षद्वीप में अब तक कोई व्यक्ति को कोरोना से संक्रमित नहीं हुआ है।