Coronavirus : ओडिशा में कोरोना से 11 और लोगों की मौत
भुवनेश्वर,14 सितम्बर। ओडिशा में पिछले 24 घंटे के दौरान 11 और लोगों की कोरोना से जान चली गई। राज्य में कोरोना के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 637 हो गई है । यह जानकारी सोमवार को स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग ने दी।
विभाग के मुताबिक मृतकों में कटक जिले के 4, खोर्धा जिले के 2, बलांगीर जिले के 2, कंधमाल, नयागड और मयुरभंज जिले के 1-1 लोग शामिल हैं। इन लोगों को कोरोना के अलावा अन्य गंभीर बीमारियां भी थीं। विभाग के मुताबिक कोरोना से मरने वालों में भुवनेश्वर का 35 साल का पुरुष, 52 साल का पुरुष, बलांगीर जिले का 70 साल का पुरुष, 40 वर्षीय महिला, कटक जिले का 75 साल का पुरुष, 56 साल का पुरुष, 76 साल का पुरुष, 68 साल का पुरुष, कंधमाल जिले की 60 साल की महिला, मयुरभंज जिले का 58 साल का पुरुष, नयागड जिले का 54 साल का व्यक्ति शामिल है।
(हि.स.)