Coronavirus : ओडिशा में 13 और लोगों की कोरोना से मौत
भुवनेश्वर, 18 सितम्बर । ओडिशा में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना से 13 और लोगों की मौत हो गई। इसके साथ राज्य में कोरोना के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 682 हो गई है । यह जानकारी शुक्रवार को स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग ने दी।
विभाग के अनुसार मृतकों में खोर्धा जिले के तीन, पुरी, केन्द्रपाडा जिले के 2-2, बरगड, बलांगीर, कटक, गजपति, कंधमाल, व मयुरभंज जिले में 1-1 व्यक्ति शामिल हैं। इनमें से अधिकतर लोग गंभीर बीमारियों से भी पीड़ित थे।
(हि.स.)