Coronavirus : देश में कोरोना के सक्रिय मामलों में निरंतर कमी जारी
नयी दिल्ली 07 नवंबर: देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी को मात देने वालों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है जिससे सक्रिय मामले निरंतर घटते जा रहे हैं, वहीं शनिवार को संक्रमण के दैनिक मामले एक बार फिर 50 हजार को पार कर गए।
इससे पहले शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के नये मामले 47,638 दर्ज किए गए थे। पिछले 24 घंटों के दौरान देश के विभिन्न हिस्सों में कोरोना के 50,357 नये मामले सामने आये। इन्हें मिलाकर संक्रमण के मामलों की संख्या 84.62 लाख से अधिक हो गयी है।
केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से शनिवार को जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में 53,920 मरीज स्वस्थ्य हुए और 577 लाेगों की मृत्यु हुई। सक्रिय मामलों की संख्या 4,141 घटकर 5,16,632 रह गयी है तथा इनकी दर 6.11 फीसदी रही गयी। वहीं स्वस्थ होने वालों की दर 92.41 तथा मृत्यु दर 1.48 फीसदी है।
इस जानलेवा विषाणु से सर्वाधिक प्रभावित महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामलों में 4351 की कमी होने से इनकी संख्या घटकर 1,03,007 रह गयी है जबकि इस दौरान 161 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 44,965 हो गयी है। वहीं इस दौरान 11,060 लोग स्वस्थ हुए हैं, जिससे इस महामारी से निजात पाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 15.62 लाख से अधिक हो गयी है।
वार्ता