रामनवमी पर निगम के अधिकारी रहेंगे अलर्ट, 24 घंटे एक्टिव रहेगा कंट्रोल रूम
रांची, 4 अप्रैल । रामनवमी काे लेकर रांची नगर निगम कार्यालय में शुक्रवार को प्रशासक संदीप सिंह की अध्यक्षता में रामनवमी और चैती दुर्गा पूजा को लेकर बैठक हुई। बैठक में रांची के रामनवमी के दौरान निकलने वाले जुलूस मार्ग के 40 स्थानों पर पानी के टैंकर और चलंत शौचालय की व्यवस्था करने की बात कही। साथ ही निगम के कंट्रोल रूम को 24 घंटे एक्टिव रहने और अधिकारियों को भी अलर्ट मोड में रहने का निर्देश दिया।
इसके अलावा प्रशासन ने सभी मुख्य मार्गों पर मौकेनिकल स्वीयपिंग मशीन से सफाई करने, 40 एंटी स्मॉसट गन से शोभायात्रा मार्गों पर पानी का छिड़काव करने और तपोवन मंदिर और शहर के सभी मंदिरों के आस-पास विशेष सफाई करने, झाड़ू, ब्लीचिंग पाउडर का सभी मार्गों पर छिड़काव करने की बात ने कही।
खराब पडे़ स्ट्रीट लाइट होंगे दुरूस्त
बैठक में इन मार्गों पर खराब पड़े स्ट्रीट लाइट को दुरूस्त करने, भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों और समितियों की ओर से बताए गए ब्लैंक स्पॉलट को चिन्हित कर विशेष प्रकाश की व्यवस्था करने, लगभग 27 जगहों पर जनरेटर की व्यवस्था करने और निगम के अधीन आने वाली सड़कों का निरीक्षण कर गड्ढों और दुर्घटना संभावित स्थानों को सुधारने का निर्णय लिया गया।
लोगों की सुविधा के लिए टोल फ्री नंबर जारी
बैठक में निगम के आम लोगों की मदद के लिए टोल फ्री नंबर 18005701235 और 9431104429, 0651-2200011, 2200025 जारी किया गया। बैठक में निगम के प्रशासक ने बताया कि बैठक में विभिन्न समितियों से सुझाव लिए गये। इस दौरान सभी समितियों से अपील की गयी कि वे पर्व के दौरान नगर निगम के साथ समन्वय बनाए रखें और व्यवस्था में सहयोग करें, ताकि रांची में रामनवमी का पर्व शांतिपूर्ण और भव्य रूप से मनाया जा सके।
बैठक में एसडीओ उत्कर्ष कुमार, अपर प्रशासक संजय कुमार, उप प्रशासक रविंद्र कुमार और गौतम प्रसाद साहू, सहायक प्रशासक, अधीक्षण अभियंता, कार्यालय अधीक्षक, नगर प्रबंधक समेत कई अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे। वहीं रामनवमी समितियों महावीर मंडल, महावीर मंडल महानगर, चैती दुर्गा पूजा समिति, धुर्वा महावीर मंडल, श्री महावीर मंडल डोरंडा केंद्रीय समिति, रामनवमी श्रृंगार समिति समेत अन्य रामनवमी आयोजन समितियों के प्रतिनिधि शामिल हुए।