Corruption Update : ग्राम सेवा सहकारी समिति का व्यवस्थापक 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार
जयपुर, 21 जनवरी । भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो(एसीबी) की पाली-प्रथम टीम ने शुक्रवार को कार्रवाई करते हुए ग्राम सेवा सहकारी समिति-बर तहसील रायपुर जिला पाली के व्यवस्थापक को 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने बताया कि एसीबी की पाली-प्रथम टीम को परिवादी द्वारा शिकायत दी गई थी कि उसके कृषि-ऋण खाता में जमा राशि पुनः परिवादी को देने तथा एनओसी जारी करने की एवज में ग्राम सेवा सहकारी समिति-बर तहसील रायपुर जिला पाली के व्यवस्थापक शकूर खां ऋण राशि के दस प्रतिशत कमीशन के हिसाब से 15 हजार रुपये की रिश्वत राशि मांग रहा है। एसीबी पाली-प्रथम के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरपत चंद ने सत्यापन कर ट्रेप की कार्रवाई करते हुए ग्राम सेवा सहकारी समिति का व्यवस्थापक शकूर खां को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है।
(हि.स.)