Corruption Update : सहायक पुलिस उपनिरीक्षक बीस हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार
जयपुर, 1 दिसंबर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की भरतपुर टीम ने बुधवार को कार्रवाई करते हुए सहायक पुलिस उपनिरीक्षक (कार्यवाहक इंचार्ज) चौकी आरबीएम हॉस्पिटल पुलिस थाना मथुरा गेट जिला भरतपुर को परिवादी से बीस हजार रुपये की रिश्वत राशि लेते गिरफ्तार किया है।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने बताया कि एसीबी की भरतपुर टीम को परिवादी द्वारा शिकायत दी गई थी कि उसके द्वारा दर्ज करवाये गये मुकदमे में आरोपितों का चालान करने तथा उसके विरूद्ध दर्ज प्रकरण में उसके परिजनों के नाम निकालने की एवज में अनुसंधान अधिकारी सहायक पुलिस उपनिरीक्षक रामवीर सिंह बीस हजार रुपये रिश्वत राशि मांग रहा है। एसीबी भरतपुर टीम के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेश मीणा के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन कर ट्रेप की कार्रवाई करते हुए सहायक पुलिस उपनिरीक्षक रामवीर सिंह को बीस हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है।
(हि.स.)