Corruption Update : प्रधान आरक्षक दस हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार
सिंगरौली, 25 जनवरी : मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले के नावानगर थाने में पदस्थ एक प्रधान आरक्षक को आज लोकायुक्त पुलिस ने दस हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
रीवा लोकायुक्त पुलिस सूत्रों के अनुसार आरोपी प्रधान आरक्षक जानकी प्रसाद तिवारी को जिले के कचनी गांव निवासी एक ट्रॉसपोटर उमाशंकर दुबे से यह रिश्वत लेते निगाड़ी मोड़ के समीप से पकड़ा गया है। आरोपी प्रधान आरक्षक कोल माइंस की गाड़ियों को इंट्री देने के एवज में प्रतिमाह पंद्रह हजार रुपए की रिश्वत मांग रहा था। इसकी शिकायत जानकी प्रसाद तिवारी द्वारा लोकायुक्त से किए जाने के बाद यह कार्रवाई की गयी है।
लोकायुक्त पुलिस ने आरोपी प्रधान आरक्षक के खिलाफ भ्रष्ट्राचार निवारण अधिनियम के धारा के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर मामले की विवेचना आरंभ कर दी है।
वार्ता