HindiJharkhand NewsNewsPolitics

समाज को बांटने की साज़िश कर रहे सीपी : कांग्रेस

पश्चिमी सिंहभूम, 21 अप्रैल । भाजपा विधायक सीपी सिंह मुस्लिम समुदाय के खिलाफ दिए गए बयान की कांग्रेस पार्टी ने निंदा की है। सोमवार को कांग्रेस भवन, पश्चिमी सिंहभूम ( चाईबासा) में आयोजित बैठक में कांग्रेस नेताओं ने विधायक सीपी सिंह से सार्वजनिक रूप से माफी की मांग करते हुए उनके बयान को समाज को बांटने वाला बताया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए कांग्रेस प्रदेश सचिव अशरफुल होदा ने कहा कि सीपी सिंह ने समस्त मुस्लिम समुदाय को जिहादी कहकर न केवल उन्हें अपमानित किया है, बल्कि यह बयान सांप्रदायिक ध्रुवीकरण को बढ़ावा देने की कोशिश है। भाजपा झारखंड में हिन्दू-मुस्लिम के बीच तनाव पैदा कर राजनीतिक लाभ उठाना चाहती है। कांग्रेस नगर अध्यक्ष मोहम्मद सलीम ने कहा कि सीपी सिंह के बयान उनकी राजनीतिक हताशा और मानसिक कुंठा को दर्शाता है। इस तरह के बयान समाज में वैमनस्य फैलाते हैं और लोकतांत्रिक मूल्यों को ठेस पहुंचाते हैं।

जिला प्रवक्ता त्रिशानु राय ने कहा कि यह बयान सिर्फ मुस्लिम समाज को आहत नहीं करता, बल्कि भारत के संविधान और सांप्रदायिक सौहार्द के खिलाफ है। बैठक में जिला सचिव जगदीश सुंडी, संतोष सिन्हा, रवि कच्छप, सुभाष राम तुरी सहित अन्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *