Crime : झाबुआ में बैंक महाप्रबंधक रिश्वत लेते गिरफ्तार
Insight Online News
झाबुआ, 04 सितंबर : मध्यप्रदेश के झाबुआ जिले में जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के महाप्रबंधक को डेढ़ लाख रूपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया।
इंदौर लोकायुक्त पुलिस की टीम ने झाबुआ जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित के महाप्रबंधक डी.आर.सरोटिया को डेढ़ लाख रूपयों की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया। फरियादी कालिदेवी सहकारी केंद्रीय बैंक के प्रबंधक वेलिसिंह ने लोकायुक्त में शिकायत की थी श्री सरोटिया ने प्रधानमंत्री फसल बीमा की राशि को लेकर तीन लाख रुपये की मांग की थी।
लोकायुक्त के अनुसार बैंक कार्यालय झाबुआ में वेलसिंह ने महाप्रबंधक डीआर सिरोटिया को रूपये दिये वैसे ही टीम ने महाप्रबंधक को रंगे हाथों रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया गया।
झाबुआ जिले में किसान फसल बीमा को बार-बार सहकारी समितियों एवं बैंकों के चक्कर काट रहे हैं।
सं नाग, वार्ता