दिल्ली में अपराध शाखा के हवलदार ने गोली मारकर की खुदकुशी
नई दिल्ली, 22 जुलाई। राजधानी दिल्ली के शकरपुर थाने की कार पार्किंग में अपराध शाखा के एक हवलदार ने गोली मारकर खुदकुशी कर ली। मृतक की पहचान नरेंद्र के रूप में हुई है। वह 2010 में दिल्ली पुलिस में भर्ती हुआ था। सुबह के समय उसने सरकारी पिस्तौल इशू कराई और इसके बाद पार्किंग में जाकर कार के भीतर खुदकुशी कर ली। पुलिस को उसके पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है जिसे लेकर जांच की जा रही है।
पुलिस के अनुसार शुक्रवार दोपहर के समय शकरपुर थाने की पार्किंग में अचानक गोली चलने की आवाज सुनाई दी। पुलिसकर्मी जब मौके पर पहुंचे तो देखा कि वहां अपराध शाखा में तैनात एक पुलिसकर्मी ने खुद को गोली मार ली है। तुरंत उसे नजदीकी अस्पताल में पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि मृतक के पास से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है जिसमें उसने पारिवारिक कलह के चलते खुदकुशी करने की बात लिखी है। फिलहाल पुलिस ने उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उसके परिवार को घटना की जानकारी दे दी गई है। शकरपुर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
(हि.स.)