गुरु पूर्णिमा पर्व पर गंगा स्नान के लिए श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़
- दशाश्वमेधघाट, शीतलाघाट, अहिल्याबाईघाट, पंचगंगा घाट, अस्सीघाट पर सुबह से ही आस्था की डुबकी लगाते रहे श्रद्धालु
वाराणसी। गुरु पूर्णिमा पर्व पर सोमवार को श्रद्धालुओं ने पवित्र गंगा नदी में आस्था की डुबकी लगाई और दानपुण्य के बाद श्री काशी विश्वनाथ के दरबार में हाजिरी लगाई। सुरक्षा की दृष्टि से गंगा घाट पर पुलिस बल भी सतर्क रहा।
गुरु वंदन के पर्व पर श्रद्धालु गंगा स्नान के लिए अलसुबह ही घाटों पर नंगे पांव पहुंचने लगे। दशाश्वमेधघाट, शीतलाघाट, अहिल्याबाईघाट, पंचगंगा घाट, अस्सीघाट पर स्नान के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ दिखी। दशाश्वमेध में श्रद्धालुओं की भीड़ के चलते मेले जैसा नजारा रहा। गुरु पूर्णिमा पर्व पर कांवड़िये भी गंगा में स्नान के बाद पवित्र जल लेकर बाबा विश्वनाथ के दरबार में हाजिरी लगाते रहे। आषाढ़ माह के अंतिम दिन ही शहर में कांवड़ियों की आमद शुरू हो गई।
उल्लेखनीय है कि काशी में गुरुपूर्णिमा पर्व पर गंगा स्नान का बड़ा महत्व है। इस दिन गंगा या किसी पवित्र नदी में स्नान और दान करने से देवी, देवताओं की कृपा मिलती है। साथ ही ईश्वर के आशीर्वाद से घर में सुख, समृद्धि, सौभाग्य और धन-धान्य बना रहता है।