HindiNationalNewsPolitics

सीएसआईआर-आईएमएमटी ने मॉस्को के दो संस्थानों के साथ संयुक्त घोषणा पत्र पर किए हस्ताक्षर

नई दिल्ली, 25 अप्रैल । खनीज प्रौद्योगिकीको बढ़ावा देने के लिए वैज्ञानिक तथा औद्योगिक अनुसंधान परिषद (सीएसआईआर) ने शुक्रवार को मॉस्कों के दो संस्थानों के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। इसमें मॉस्को के तहत एक प्रमुख अनुसंधान और डिजाइन संस्थान और राष्ट्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय एमआईएसआईएस, मॉस्को (एनयूएसटी एमआईएसआईएस) शामिल हैं। दोनों देशों ने खनीज प्रौद्योगिकी को बढ़ावा देने के लिए संयुक्त घोषणा पत्र (जेडीआई) पर हस्ताक्षर किए हैं। इस घोषणा के तहत दोनों देश साथ मिलकर महत्वपूर्ण खनिज प्रसंस्करण और सतत संसाधन विकास में सहयोग को मजबूत करने की दिशा में काम करेंगे।

सीएसआईआर द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार भुवनेश्वर में आयोजित एक कार्यक्रम में

सीएसआईआर-आईएमएमटी के निदेशक डॉ. रामानुज नारायण ने दो अलग-अलग संयुक्त घोषणाओं पर हस्ताक्षर किए गए। पहला डॉ. आंद्रेई आई. गोलिनी (निदेशक, केमिकल टेक्नोलॉजी यूनिट, जेएससी रोसाटॉम साइंस) के साथ और दूसरा डॉ. माइकल आर. फिलोनोव (वाइस-रेक्टर, एनयूएसटी एमआईएसआईएस) के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।

इस हस्ताक्षर समारोह के दौरान भारतीय दूतावास मास्को के काउंसलर (अंतरिक्ष) अनूप कुमार श्रीवास्तव भी मौजूद थे, जिन्होंने महत्वपूर्ण खनिज प्रौद्योगिकियों में दोनों देशों के बीच सहयोग का समर्थन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *