BusinessHindiNationalNews

शेयर बाजार में शुरुआती कारोबार में गिरावट, सेंसेक्‍स 522 अंक लुढ़का

नई दिल्ली। हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को शेयर बाजार में आई तूफानी तेजी पर ब्रेक लगा नजर आया। घरेलू शेयर बाजार में गिरावट दिख रही है। बॉम्‍बे स्‍टॉक एक्‍सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्‍स 521.97 अंक यानी 0.63 फीसदी लुढ़ककर 81,907.93 के स्‍तर पर ट्रेंड कर रहा है। वहीं, नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 126.65 अंक यानी 0.51 फीसदी फिसलकर 24,798.05 के स्‍तर पर कारोबार कर रहा है।

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 26 शेयर में गिरावट है। इंफोसिस और जोमैटो के शेयर करीब 2.5 फीसदी नीचे हैं। सनफार्मा और बजाज फाइनेंस के शेयर में मामूली तेजी है। वहीं, निफ्टी के 50 शेयरों में से 39 शेयर में गिरावट है। एनएसई के आईटी इंडेक्स में 1.50 फीसदी की गिरावट है, जबकि ऑटो, रियल्टी और एफएमसीजी इंडेक्स करीब आधा फीसदी नीचे हैं।

स्‍टॉक मार्केट एक्सपर्ट्स का मानना है कि भू-राजनीतिक तनाव कम होने और सॉवरेन क्रेडिट अपग्रेड होने की वजह से सोमवार को शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली थी। हालांकि, आज निवेशक मुनाफा वसूली कर रहे हैं, जिसकी वजह से इंट्राडे में उतार-चढ़ाव दिख रहा है।

उल्‍लेखनीय है कि हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को सेंसेक्स 2975 अंक यानी 3.74 फीसदी चढ़कर 82,430 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी भी 917 अंक यानी 3.82 फीसदी की तेजी के साथ 24,925 के स्तर पर बंद हुआ था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *