HindiNationalNewsPolitics

भाजपा को हराने को जन आकांक्षाओं का प्रतिनिधित्व करने वाले गठबंधन की जरूरत:ममता

कोलकाता, 05 जुलाई : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री व तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने बुधवार को कहा कि अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को मात देने के लिए विपक्षी दलों को एक ऐसा गठबंधन बनाना होगा जो लोगों की आकांक्षाओं और सपनों का प्रामाणिक रूप से प्रतिनिधित्व करता हो।

सुश्री बनर्जी ने एक स्थानीय समाचार चैनल के साथ बातचीत में कहा,“भाजपा का मास्टर प्लान बिल्कुल स्पष्ट है , बांटो और राज करो। हाल ही में, महाराष्ट्र युद्ध का मैदान बन गया जहां भाजपा ने अपनी विभाजनकारी रणनीति का प्रदर्शन किया। लेकिन वे आसानी से भूल जाते हैं कि उनका समय समाप्त हो रहा है।”

सुश्री बनर्जी स्पष्ट रूप से महाराष्ट्र में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) में हालिया विभाजन का जिक्र कर रही थी। राकांपा के वरिष्ठ नेता अजीत पवार आठ अन्य विधायकों के साथ एकनाथ शिंदे के राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) मंत्रिमंडल में शामिल हो गए।

उन्होंने कहा,“चाहे वे कितनी भी कोशिश कर लें, लोग उनके हताश प्रयासों को समझेंगे और उनके विभाजनकारी एजेंडे के खिलाफ मजबूती से खड़े होंगे।”

उन्होंने मार्च, 2020 में कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया का भी उल्लेख किया।

सुश्री बनर्जी ने कहा,“श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया जब भाजपा में शामिल हुए तो उन पर जालसाजी का मामला चल रहा था। बंगाल में विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी को रिश्वत लेते कैमरे पर पकड़ा गया है , वह सारदा और नारद दोनों घोटालों में फंसे हुए हैं। लेकिन मजेदार बात यह है कि जब इन भ्रष्ट नेताओं को भाजपा में शामिल किया जाता है, तो सर्वशक्तिमान वॉशिंग मशीन सक्रिय हो जाती है और उनके खिलाफ सभी आरोप हटा दिए जाते हैं।”

उन्होंने कहा कि भाजपा को यह याद रखना चाहिए कि बंगाल के पास अपने अधिकारों के लिए लड़ने की एक समृद्ध विरासत है, उन्होंने कहा,“जो हमारा अधिकार है उसे हम नहीं छोड़ेंगे।”

सुश्री बनर्जी ने आरोप लगाया कि जब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह दुनिया भर में जनसम्पर्क कार्यक्रम आयोजित कर रहे थे और आगामी चुनावों के लिए चुनावी रणनीति तैयार कर रहे थे और जब मणिपुर में शांति बहाल करने की बात आती है, तो वे कड़ी कार्रवाई करने से इनकार कर देते हैं।

जांगिड़.संजय

वार्ता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *