मुख्यमंत्री से मिला अल्पसंख्यक समुदाय का प्रतिनिधिमंडल
रांची, 11 जुलाई । मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से मंगलवार को झारखंड मंत्रालय में अल्पसंख्यक समुदाय रांची के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात कर मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन के माध्यम से अल्पसंख्यक समुदाय के समस्याओं से अवगत कराया और इन समस्याओं के निराकरण के लिए उनसे अनुरोध किया।
प्रतिनिधिमंडल में मुस्ताक आलम, शमशेर आलम, मोख्तार अहमद, डॉ. तारिक हुसैन, एस अली एवं हाजी फिरोज शामिल थे।