HindiNationalNews

दिल्ली पुलिस ने सांसद बृजभूषण सिंह सहित 14 लोगों के बयान दर्ज किए

Insight Online News

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की एक टीम ने सोमवार को भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन शोषण से जुड़े मामले में 14 लोगों के बयान दर्ज किए हैं।

उल्लेखनीय है कि पिछले काफी समय से कुश्ती खिलाड़ी बजरंग पुनिया, साक्षी मालिक और विनेश फोगाट यौन शोषण के मामले में बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे।

अधिकारियों के अनुसार दिल्ली पुलिस के अधिकारी बृजभूषण सिंह के गोंडा जिले स्थित आवास पर रविवार शाम को पहुंचे। उन्होंने परिवार के सदस्य, सुरक्षाकर्मियों और अन्य स्टाफ के बयान लिए। पुलिस ने इनके आधार कार्ड भी प्राप्त किए।

बृजभूषण शरण सिंह के करीबी ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि सांसद के घर से 14 लोगों के वक्तव्य लिए गए हैं। यह कानूनी प्रक्रिया है और बृजभूषण जांच में सहयोग कर रहे हैं। दिल्ली पुलिस की टीम वक्तव्य लेकर वापस दिल्ली लौट गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *