दिल्ली स्कूल शिक्षा बोर्ड ने घोषित किए 10वीं-12वीं के नतीजे
नयी दिल्ली 15 मई: दिल्ली सरकार के दिल्ली स्कूल शिक्षा बोर्ड ने सोमवार को 10वीं और 12वीं के अपने पहले साल के रिजल्ट की घोषणा की जिसमें 10वीं का 99.49% और 12वीं का रिजल्ट 99.25% रहा।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि एक नए प्रयोग के साथ दिल्ली सरकार ने अपने स्कूल ऑफ़ स्पेशलाइज्ड एक्सीलेंस में दिल्ली स्कूल शिक्षा बोर्ड के तहत पढ़ाई शुरू कराई। आज दिल्ली स्कूल शिक्षा बोर्ड के ये बेहतरीन नतीजे ये साबित करते हैं कि हम सही दिशा में काम कर रहे हैं। सभी बच्चों के साथ दिल्ली की टीम एजुकेशन को बहुत-बहुत बधाई। बच्चों को विश्व स्तरीय शिक्षा देने के साथ हमें उन्हें एक कामयाब इंसान बनाना है।
शिक्षा मंत्री ने कहा कि आज भारत की शिक्षा व्यवस्था के लिए एक बड़ा दिन है। दिल्ली स्कूल शिक्षा बोर्ड ने अपना पहला 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी किया है। यह देश की शिक्षा व्यवस्था में आमूलचूल परिवर्तन लाने का दिन है। उन्होंने कहा कि किसी भी देश के विकास में शिक्षा एक बहुत बड़ा योगदान करती है। उन्होंने कहा कि आज जितने भी विकसित देश है उन्होंने पिछले 50-100 सालों से अपने देश के हर बच्चे को विश्वस्तरीय शिक्षा मुहैया करवाई है चाहे वो अमीर परिवार से आते हो या गरीब परिवार से आते हो।
शिक्षा मंत्री ने कहा कि शिक्षा के माध्यम से एक समर्थ और विकसित राष्ट्र के निर्माण की दिशा में दिल्ली में पिछले आठ सालों से अरविन्द केजरीवाल की सरकार ने बहुत काम किया है। दिल्ली सरकार ने हर साल अपने बजट का लगभग 25 फीसदी शिक्षा को दिया गया है। इसकी वजह से स्कूलों का इंफ्रास्ट्रक्चर, टीचर्स ट्रेनिंग, टेक्स्टबुक इत्यादि में बड़ा परिवर्तन आया है।
उन्होंने कहा कि शिक्षा व्यवस्था उद्देश्य ऐसे युवा तैयार करना है जो क्रिटिकल थिंकर हो, अपने आस पास की समस्या को समझ सके। उन्हें जो भी इन्फोर्मेशन मिल रही है उसमें सही क्या है और गलत क्या है उसे जाँच सकें। इन्ही सब चीजों के लिए केजरीवाल सरकार ने दिल्ली स्कूल शिक्षा बोर्ड की शुरुआत की|
शिक्षा मंत्री ने कहा कि इस साल दिल्ली स्कूल शिक्षा बोर्ड की 10वीं की परीक्षा में 1582 व 12वीं की परीक्षा में 667 विद्यार्थी शामिल हुए। पहले साल में ही कक्षा 10वीं का रिजल्ट 99.49% रहा जबकि कक्षा 12वीं का रिजल्ट 99.25% रहा।
आजाद.संजय
वार्ता