HindiJharkhand NewsNews

झारखंड आंदोलनकारी संघर्ष मोर्चा का प्रदर्शन 28 को

रांची, 8 जुलाई । झारखंड आंदोलनकारी संघर्ष मोर्चा के बैनर तले 28 जुलाई को बिरसा चौक के पास दोपहर 12 बजे से प्रदर्शन होगा। यह जानकारी संघर्ष मोर्चा के संयोजक इजहार राही ने दी।

उन्होंने कहा कि मोर्चा की मांगों में झारखंड आंदोलनकारियों को जेल जाने की बाध्यता को समाप्त करते हुए राज्य गठन की तिथि से सभी को समान रूप से मान-सम्मान पहचान सम्मान राशि 50-50 हजार रुपये एवं नियोजन झारखंड आंदोलनकारियों के आश्रितों एवं पुत्र-पुत्रियों की सीधी नियुक्ति, सौ फीसदी नियोजन झारखंडियों के लिए सुनिश्चित करने, चिकित्सा सुविधा तथा केजी टू पीजी तक निशुल्क शिक्षा की गारंटी प्रमुख हैं। इसके अतिरिक्त जगन्नाथपुर थाना के सामने अवैध रूप से व सुप्रीम कोर्ट के आदेश का अवमानना कर लगाई गई कैलाशपति मिश्रा की प्रतिमा हटाने की मांग की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *