HindiJharkhand NewsNewsPolitics

देवघर : बाबा बैद्यनाथ धाम में मंत्री ने कांवरिया पथ का किया निरीक्षण

देवघर, 20 जुलाई । जिले के विश्व प्रसिद्ध बाबा बैद्यनाथ धाम स्थित राजकीय श्रावणी मेला के दूसरे सोमवारी को लेकर नगर विकास मंत्री सुदिव्य कुमार ने सम्पूर्ण मेला क्षेत्र का निरीक्षण रविवार को किया।

इस दौरान मंत्री के अलावा उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा और एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग ने बरमसिया, बीएड कॉलेज, तिवारी चौक, शिवराम झा चौक, बाघमारा स्थित टेंट सिटी, कोठिया स्तिथ टेंट सिटी और वाहन पड़ाव स्थल, कांवरिया पथ, सरसा एवं दुम्मा बॉर्डर का निरीक्षण कर श्रद्धालुओं की सुविधा तथा सुरक्षा के इंतजामों का जायजा लिया।

इसके अलावे निरीक्षण के क्रम में मंत्री ने दुम्मा बॉर्डर से पैदल निरीक्षण कर श्रद्धालुओं को दी जाने वाली विभिन्न सुविधाओं का जायजा लेते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया। साथ ही रुटलाइन में सभी सुविधाओं को चौबीस घंटे दुरुस्त रखने को कहा। मंत्री ने कहा कि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।

मेले में स्वच्छता और विनम्रता पर जोर

मंत्री ने कहा कि स्वच्छता और विनम्रता श्रावणी मेला की मूल संवेदना रहनी चाहिए। देश दुनिया से जो भी आये वह एक अच्छा संदेश लेकर जाए। साफ सफाई का प्रबंधन इस प्रकार हो कि वे एक जगह न रहकर सभी ओर रहे और लगातार साफ सफाई होती रहे।

मंत्री ने कहा कि पूरे मेला क्षेत्र में चाक चौबन्द व्यवस्था रहनी चाहिए। पूरे शहर में वैकल्पिक व्यवस्था के साथ रौशनी रहे कहीं भी अंधेरा न हो और अस्पताल और हेल्थ सेंटर में डॉक्टरों कि उपस्थिति जरूरी है। साथ ही एम्बुलेंस प्रत्येक लोकेशन पर रहे।

मंत्री ने कहा कि एनडीआरएफ की टीम और प्रशासन किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार रहे। सभी थाना और ओपी संवेदनशील रहें। पार्किंग और यातायात में कोई समस्या न आये।

इस दौरान श्रद्धालु, जिला और पुलिस सहित कई अधिकारी और पदाधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *