फर्जी बहाली मामले में तीन पदाधिकारियों सहित होमगार्ड के 23 जवानों पर एफआईआर करने का डीजी ने दिया आदेश
रांची, 12 नवम्बर। झारखंड होमगार्ड विभाग में फर्जी तरीके से नौकरी करने का मामला एक बार फिर से मंगलवार को प्रकाश में आया है। इस मामले में दो जिला कमाडेंट, जिनमें एक सेवानिवृत हो चुके हैं और एक कंपनी कमांडर की संलिप्तता सामने आयी है। जांच में मामला सामने आने के बाद होमगार्ड के डीजी अनिल पालटा ने इस मामले में एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया है।
इन तीनों पदाधिकारियों ने मिलकर 23 लोगों को फर्जी तरीके से होमगार्ड में बहाल कराया था। यह सभी (23) फर्जी तरीके से होमगार्ड की नौकरी कर रहे थे। इस वजह से सरकार को एक करोड़ से अधिक रुपये का नुकसान हुआ है। जिन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया गया है, उनमें होमगार्ड के जिला कमाडेंट विनय कुमार (सेवानिवृत), रवि कुजूर और कंपनी कमांडर चमरा मिंज के अलावा फर्जी तरीके से नौकरी कर रहे 23 होमगार्ड के जवान शामिल हैं। होमगार्ड विभाग में अब तक 30 होमगार्ड के जवान ऐसे पाये गये हैं, जो फर्जी तरीके से नौकरी कर रहे थे। इन सभी लोगों पर कार्रवाई जारी है। मामले को लेकर हजारीबाग में बुधवार को एफआइआर दर्ज करायी जायेगी।