HindiNationalNewsPolitics

डीजीटीआर ने मनाई 8वीं वर्षगांठ, निष्पक्ष व्यापार के प्रति दोहराई अपनी प्रतिबद्धता

सरकार व्यापार समाधान जांच में ई-फाइलिंग के लिए डिजिटल प्लेटफॉर्म करेगी लॉन्च

नई दिल्ली, 17 मई । व्‍यापार उपचार महानिदेशालय (डीजीटीआर) ने शनिवार को अपना 8वां स्थापना दिवस मनाया। डीजीटीआर ने यह जश्‍न भारतीय उद्योगों को अनुचित व्यापार प्रथाओं और आयात में अचानक वृद्धि से बचाने के लिए अपनी प्रतिबद्धता के लिए मनाया। केंद्रीय वाणिज्‍य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने व्यापार उपचार महानिदेशालय को उनकी 8वीं वर्षगांठ पर बधाई।

मंत्रालय ने एक बयान में बताया कि केंद्र सरकार व्यापार उपचार जांच में दस्तावेजों को इलेक्ट्रॉनिक रूप से पेश करने के लिए एक डिजिटल मंच विकसित कर रही है। सरकार व्यापार समाधान जांच में ई-फाइलिंग के लिए डिजिटल प्लेटफॉर्म लॉन्च करेगी। मंत्रालय ने कहा इस मंच के जल्द ही शुरू होने की उम्मीद है, जिससे सभी हितधारकों के लिए पारदर्शिता, दक्षता और पहुंच में आसानी होगी।

इस अवसर पर डीजीटीआर के महानिदेशक ने भारत के व्यापार उपचार पारिस्थितिकी तंत्र की अखंडता को बनाए रखने में संगठन के अधिकारियों और कर्मचारियों की प्रतिबद्धता और अथक प्रयासों की सराहना की। उन्‍होंने बताया कि निदेशालय का मुख्य उद्देश्य समयबद्ध तरीके से जांच करके संवेदनशील क्षेत्रों को किसी भी निर्यातक देश से डंपिंग और सब्सिडी जैसे व्यापार उदारीकरण के प्रतिकूल प्रभाव से बचाना है।

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने एक्‍स पोस्‍ट में व्यापार उपचार महानिदेशालय को उनकी 8वीं वर्षगांठ पर बधाई दी। गोयल ने लिखा कि भारतीय उद्योग को अनुचित व्यापार प्रथाओं से बचाने के लिए उनके अटूट समर्पण ने हमारे घरेलू खिलाड़ियों, विशेष रूप से हमारे छोटे व्यवसायों के लिए समान अवसर सुनिश्चित किया है। नियम-आधारित व्यापार को बढ़ावा देकर@DGTR_GOI हमारे व्यापार पारिस्थितिकी तंत्र को मजबूत करने और निष्पक्ष प्रतिस्पर्धा सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।

मंत्रालय ने बताया कि भारत ने 1995 से अब तक 1,200 से ज्‍यादा व्यापार उपचार जांचें शुरू की हैं और हाल ही में किए गए हस्तक्षेपों ने सौर ऊर्जा और उन्नत सामग्री जैसे कि सौर सेल और तांबे के तार की छड़ों सहित घरेलू क्षेत्रों को अनुचित मूल्य वाले आयात और सब्सिडी वाले सामानों से बचाया है। ये जांच वाणिज्य मंत्रालय की शाखा व्यापार उपचार महानिदेशालय (डीजीटीआर) द्वारा की जाती है।

उल्‍लेखनीय है कि डीजीटीआर के मुख्य कार्यों में डंपिंग-रोधी, सब्सिडी/सीवीडी (काउंटरवेलिंग शुल्क)-रोधी और सुरक्षा जांच करना शामिल है। इसके अलावा डीजीटीआर ने अपने व्यापार रक्षा विंग के जरिए विदेशी व्यापार उपाय प्राधिकरणों द्वारा व्यापार उपाय उपायों को लागू करने का प्रभावी ढंग से विरोध किया है। हालांकि, इन शुल्कों को लगाने का अंतिम निर्णय वित्त मंत्रालय लेता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *