ओम प्रकाश चौटाला को श्रद्धांजलि देने सिरसा जाएंगे धनखड़
नयी दिल्ली 20 दिसंबर : उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला को श्रद्धांजलि देने 21 दिसंबर को सिरसा जाएंगे।
उपराष्ट्रपति सचिवालय ने शुक्रवार को यहां बताया कि श्री धनखड़ 21 दिसंबर को स्वर्गीय ओम प्रकाश चौटाला को श्रद्धासुमन अर्पित करने हरियाणा के सिरसा स्थित चौटाला गाँव जाएंगे।
उपराष्ट्रपति एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती डॉ सुदेश धनखड़ दिवंगत नेता के निवास तेजा खेड़ा जाएंगे। चौटाला परिवार से श्री धनखड़ के दशकों पुराने आत्मीय संबंध रहे हैं। इस दौरान वह शोकाकुल परिवारजनों के प्रति अपनी संवेदना भी व्यक्त करेंगे।
इससे पहले श्री ओम प्रकाश चौटाला के निधन पर अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि देते हुए श्री धनखड़ ने कहा कि एक दूरदर्शी राजनेता के रूप में उन्होंने सदैव ग्रामीण विकास एवं कृषि समृद्धि को सर्वोच्च प्राथमिकता दी। हरियाणा के समग्र विकास तथा भारतीय लोकतंत्र को सशक्त बनाने में उनका अविस्मरणीय योगदान सदैव प्रेरणास्रोत बना रहेगा।