दिलीप ने मदन पर किया हमला, कहा : दारु पर ध्यान दीजिए डायलॉगबाजी पर नहीं
कोलकाता, 19 सितंबर । सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के विवादित नेता मदन मित्रा पर प्रदेश भाजपा के पूर्व अध्यक्ष दिलीप घोष ने सोमवार को जुबानी हमला बोला है। सोमवार को न्यूटाउन के ईको पार्क में मॉर्निंग वॉक करने पहुंचे दिलीप घोष ने कहा कि मदन मित्रा डायलॉगबाजी छोड़कर शराब पीने और लड़कियों के साथ फोटो खिंचवाने पर ज्यादा ध्यान दें। उन्हें इसी के लिए जाना जाता है और यही सब करते हैं।
दरअसल शनिवार को बाली में एक कार्यक्रम में संबोधन करने पहुंचे मदन मित्रा ने शुभेंदु अधिकारी को बम मारने की धमकी दी थी।इसके अलावा उन्होंने कहा था कि पार्टी निर्देश दे तो 10 मिनट भी नहीं लगेगा भाजपा नेताओं का बोरिया बिस्तर यहां से समेट दिया जाएगा। इसी पर पलटवार करते हुए दिलीप घोष ने कहा कि मदन मित्रा को लड़कियों के साथ फोटो खिंचा कर पोस्ट करने और दारु पीने पर ही ध्यान देना चाहिए। डायलॉगबाजी उनके लिए अच्छी नहीं है।
तृणमूल पर हमला बोलते हुए दिलीप ने कहा कि सचिवालय अभियान में तृणमूल कांग्रेस ने गुंडा से लेकर पुलिस तक लगा लिया लेकिन वे समझ गए कि भाजपा को रोका नहीं जा सकता। लोगों का दिमाग फिर गया है। तृणमूल को लोग भली-भांति जान गए हैं और इंतजार है कान पकड़ कर इन्हें सत्ता से उतारने की।
(हि.स.)