HindiNationalNewsPolitics

अडानी मुद्दे पर संसद में चर्चा ज़रूरी : खरगे

नयी दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा है कि संसद के आज से शुरू हुए सत्र में उद्योगपति गौतम अडानी पर लगे आरोपों को लेकर चर्चा आवश्यक है ताकि विदेशों में भारत की छवि रक्षा की जा सके।

श्री खरगे ने कहा “संसद सत्र शुरू होने के साथ ही सरकार को सबसे पहले अडानी प्रकरण पर विस्तृत चर्चा करनी चाहिए। यह मुद्दा वैश्विक स्तर पर भारत की छवि को धूमिल कर सकता है। इंडिया गठबंधन की पार्टियाँ यही माँग कर रही हैं, क्योंकि करोड़ों खुदरा निवेशकों की मेहनत की कमाई दांव पर लगी है।”

उन्होंने कहा “ हमें देश को चलाने के लिए एकाधिकार और कार्टेल की ज़रूरत नहीं है। निजी क्षेत्र में स्वस्थ बाज़ार प्रतिस्पर्धा संचालित करने की ज़रूरत है ताकि समान अवसर, रोज़गार और धन के समान वितरण की सुविधा प्रदान हो और भारत के लोगों में निहित उद्यमशीलता की भावना को पूरी हो।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *