असम में 24 करोड़ रुपये से अधिक की ड्रग्स जब्त, 3 गिरफ्तार, अमित शाह ने एनसीबी की सराहना की
नई दिल्ली, 10 अप्रैल । केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को कहा कि असम में 24 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की मेथामफेटामाइन गोलियों की भारी खेप के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने इसके लिए नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी), असम पुलिस और केन्द्रीय रिज़र्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के प्रयासों की सराहना की है।
केंद्रीय गृह मंत्री शाह ने एक्स पर पोस्ट कर ड्रग कार्टेल की जानकारी देते हुए कहा कि मोदी सरकार पूरी ताकत से ड्रग कार्टेल को खत्म कर रही है। ड्रग-मुक्त भारत बनाने के हमारे विजन में, हमारी एजेंसियों ने ड्रग कार्टेल को खत्म करने के लिए बड़े पैमाने पर अभियान चलाया और असम में तीन लोगों को गिरफ्तार करते हुए 24.32 करोड़ रुपये मूल्य की 30.4 किलोग्राम मेथामफेटामाइन की गोलियां जब्त की हैं। ड्रग्स के खिलाफ हमारा अभियान पूरी ताकत के साथ जारी रहेगा। इस बड़ी सफलता के लिए एनसीबी, असम पुलिस और सीआरपीएफ को बधाई।