HindiJharkhand NewsNewsPolitics

डुमरी विधानसभा उपचुनाव : I.N.D.I.A प्रत्याशी बेबी देवी और NDA प्रत्याशी यशोदा देवी ने भरा पर्चा

रांची। डुमरी उपचुनाव के लिए नामांकन के आखिरी दिन यानी आज I.N.D.I.A गठबंधन की तरफ से JMM प्रत्याशी बेबी देवी और NDA की तरफ से आजसू प्रत्याशी यशोदा देवी ने पर्चा भरा। बेबी देवी के नामांकन के दौरान जेएमएम विधायक सुदिव्य सोनू, सरफराज अहमद, मथुरा प्रसाद महतो, माले विधायक विनोद सिंह, कांग्रेस विधायक अनूप सिंह समेत कई नेता भी मौजूद रहे।

वहीं, आजसू उम्मीदवार यशोदा देवी के पर्चा भरने के दौरान NDA के नेताओँ में आजसू प्रमुख सुदेश महतो, गिरिडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी, गोमिया विधायक लंबोदर महतो बीजेपी के पूर्व सांसद रवींद्र राय, गिरिडीह के पूर्व सांसद रविंद्र पांडे, देवघर विधायक नारायण दास, विधायक रणधीर सिंह मौजूद रहे।

बता दें, चुनाव आयोग की ओर से डुमरी विधानसभा उपचुनाव की घोषणा 8 अगस्त को कर दिया गया था। निर्वाचन आयोग ने डुमरी विधानसभा उपचुनाव के लिए 5 सितंबर 2023 को वोटिंग की घोषणा की है. वहीं, 8 सितंबर 2023 को काउंटिंग होगी। नामांकन की अंतिम तारीख 17 अगस्त, स्क्रूटनी की तारीख 18 अगस्त और नाम वापसी की अंतिम तारीख 21 अगस्त, 2023 को निर्धारित की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *