HindiJharkhand NewsNews

डुमरी विधानसभा उपचुनाव: नामांकन प्रक्रिया शुरू, झामुमो से बेबी देवी होंगी प्रत्याशी

Insight Online News

  • एनडीए ने अभी नहीं की है प्रत्याशी की घोषणा
  • पांच सितंबर को मतदान आठ को होगी मतगणना

रांची : झारखंड के डुमरी विधानसभा क्षेत्र के लिए उपचुनाव पांच सितंबर को होना है। इसके लिए नामांकन की प्रक्रिया गुरुवार से शुरू हो गई। नामांकन पत्र 17 अगस्त तक जमा होंगे। 18 अगस्त को नामांकन पत्रों की जांच होगी। 21 अगस्त तक नाम वापस लिये जा सकेंगे। चुनाव के बाद मतगणना 8 सितंबर को होगी और उसी दिन परिणाम घोषित हो जाएगा। गौरतलब
है कि उप चुनाव के लिए 8 अगस्त को चुनाव आयोग ने अधिसूचना जारी की थी। इसके साथ ही डुमरी विस क्षेत्र में आचार संहिता लागू हो गयी थी। यह सीट पूर्व शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के निधन के बाद रिक्त हुई थी। दिवंगत महतो की जगह उनकी पत्नी बेबी देवी को मंत्री बनाया गया है।

बेबी देवी हैं झामुमो प्रत्याशी, 17 को करेंगी नामांकन : डुमरी उपचुनाव की तिथि घोषित करने के साथ ही विभिन्न दलो के प्रत्याशी अपनी ताकत आजमाने में जुट गये हैं। झामुमो की ओर से दिवंगत जगरनाथ महतो की पत्नी बेबी देवी चुनाव लड़ेंगी। वे 17 अगस्त को नामांकन दाखिल करेंगी। उनके नामांकन में सीएम हेमंत सोरेन सहित कई बड़े नेताओं के शामिल होने की
संभावना है। हालांकि इसकी अभी आधिकारिक घोषणा नहीं की गयी है। बेबी देवी सहानुभूति की लहर पर सवार हैं। इसलिए पार्टी उनकी जीत तय मान कर चल रही है। दूसरी ओर भाजपा ने अभी तक अपने प्रत्याशी के नाम की घोषणा नहीं की है। चर्चा है कि पिछले चुनाव परिणाम के आधार पर आजसू अपनी दावेदार पेश कर सकती है। आजसू फिलहाल एनडीए में है। इसलिए भाजपा का प्रत्याशी होगा या आजसू का इसपर माथापच्ची जारी है। 2019 में हुए विस चुनाव में झामुमो प्रत्याशी जगरनाथ महतो को 71128 वोट मिले थे। जबकि आजसू की यशोदा देवी को 36840 और भाजपा के प्रदीप कुमार साहु को 36018 वोट मिले थे। डुमरी विधानसभा क्षेत्र के करीब 2,98,629 मतदाता अपना विधायक चुनेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *