Dumri By Election Result : सातवें राउंड में एनडीए प्रत्याशी यशोदा देवी 1,551 वोट से आगे
गिरिडीह। डुमरी विधानसभा उपचुनाव के सातवें राउंड की गिनती पूरी हो गई है। सातवें राउंड में इंडिया प्रत्याशी बेबी को 24,006 वोट जबकि एन- डीए प्रत्याशी यशोदा देवी को 25,557 वोट मिले हैं। सातवें राउंड में एनडीए प्रत्याशी यशोदा देवी 1,551 वोट से आगे चल रही है।
उल्लेखनीय है कि डुमरी विधानसभा उपचुनाव के लिए 5 सितंबर को मतदान हुआ था और यह सीट पूर्व मंत्री जगन्नाथ महतो के निधन के कारण खाली हुआ था।