बीपीएससी पेपर लीक मामले में ईडी ने की छापेमारी, राजस्व पदाधिकारी गिरफ्तार
पटना, 28 मई। बीपीएससी पेपर लीक मामले में आर्थिक अपराध इकाई (ईडी) ने भ्रष्टाचार के एक और लोक सेवक को गिरफ्तार किया है। ईडी ने अररिया के भरगामा के राजस्व पदाधिकारी राहुल कुमार सिंह के रानीगंज स्थित उनके निजी आवास में आज सुबह छापेमारी की और राजस्व पदाधिकारी को गिरफ्तार किया गया है। जांच टीम ने गिरफ्तार कर उन्हें कोर्ट में पेश किया,जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। बीपीएससी पेपर लीक मामले में अब तक की यह 10वीं गिरफ्तारी है। राजस्व पदाधिकारी की ओर से सेटरों को प्रश्न पत्र के एवज में भुगतान का भी पता चला है। ईडी ने उनके आवास से पैनकार्ड की कॉपी, बैंक पासबुक और परीक्षाओं के प्रश्नपत्र जब्त किये है।
राजस्व पदाधिकारी पर आरोप है कि यह लगातार सेटर्स गैंग के फरार चल रहे सरगना आनंद गौरव उर्फ पिंटू यादव के कॉन्टैक्ट में था। राजस्वी कर्मचारी ने बीपीएससी परीक्षा प्रश्न पत्र की मांग की थी। अभियुक्त संजय कुमार से घटना के दिन एवं पूर्व में इनकी कई बार बात भी हुई है। परीक्षा होने से पहले इनके पास प्रश्न पत्र एवं उसका जवाब भी भेजा गया। 9 मई को पटना के आर्थिक अपराध इकाई में राहुल के खिलाफ शिकायत दर्ज की थी और इसके बाद छापेमारी में कई सबूत मिले और उन पर कार्रवाई की गयी।
(हि.स.)